मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2025 10:18 पूर्वाह्न | UN calls for restraint in Yemen conflict

printer

UN ने यमन संघर्ष में संयम बरतने का आह्वान किया

यमन में इस्रायल और हूतियों के बीच जारी सैन्य तनाव की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि श्री गुतेरस इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ने के जोखिम को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्‍होंने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है। उन्‍होंने सभी पक्षों से नागरिकों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
हूतियों ने इस्रायल के ऐलात शहर पर बुधवार को एक ड्रोन से हमला किया था, जिसमें 20 लोग घायल हो गए, और बृहस्‍पतिवार को इस्रायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए, जिसमें बच्चों सहित कम से कम नौ लोग मारे गए और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला