अमरीका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता पर हस्ताक्षर करने के लिए यू्क्रेन की टीम इस सप्ताह वॉशिंगटन में है। इस समझौते में रॉयल्टी या अन्य प्रकार की क्षतिपूर्ति के बदले कीव अमरीका के साथ युद्ध में परखी गई अपनी ड्रोन प्रौद्योगिकी को साझा करेगा। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने अमरीका के सैन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी ड्रोन प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास तथा विशेष मॉडल के प्रस्ताव, उनकी प्रभावशीलता और उपयोग की शर्तों को पेश किया। यूक्रेन ने प्रणालियों को लेकर व्यापक जानकारी नहीं दी। संभावित समझौते को राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की का समर्थन प्राप्त है। यह समझौता अमरीका और यूक्रेन के बीच सुरक्षा संबंधों में एक मील का पत्थर साबित होगा।
ड्रोन समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तकनीकी टीम की बातचीत एक प्रारंभिक चरण बन गई है। रूस के साथ आर-पार की लड़ाई के लगभग चार वर्ष बाद यूक्रेन कुछ तरह की सुदूर नियंत्रित हथियार प्रणाली प्रौद्योगिकी में अग्रणी है। इन हथियार प्रणालियों की मांग बढ़ रही है।