यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अगर उन्हें बुडापेस्ट में प्रस्तावित शिखर बैठक में अमंत्रित किया गया तो वे उसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। शिखर बैठक का यह प्रस्ताव अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से किया गया है। हाल ही में ट्रम्प-पुतिन वार्ता के दौरान चर्चा में आए इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का समाधान निकालना है।
इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच शिखर वार्ता की तैयारियों की पुष्टि की है।