मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:07 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बुचा शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों की संसदों और यूरोपीय संसद के अध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बुचा शिखर सम्मेलन के बाद यूक्रेन में भागीदार देशों की संसदों और यूरोपीय संसद के अध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि बैठक में इस बात पर सभी एकमत रहे कि यूरोप रूस-यूक्रेन युद्ध से निकले नैतिक निष्कर्षों को नहीं भूलेगा और रूस को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं होने दिया जा सकता। श्री जेलेंस्की ने यह भी कहा कि बुचा, मारियुपोल और शहरों तथा गांवों में उन्होंने जो किया, उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता।