दिसम्बर 24, 2025 6:15 अपराह्न

printer

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता मामलें में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के साथ बैठक की मांग की

अमरीका और यूक्रेन के बीच हाल ही में सम्‍पन्‍न बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता में संवेदनशील मुद्दों को हल करने के सिलसिले में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के साथ बैठक की मांग की है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी वक्‍तव्‍य के अनुसार श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि मियांमी में आयोजित अमरीका-यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल स्‍तरीय बातचीत में 20 सूत्री योजना पर लगभग सहमति बन गई थी।

यूक्रेन, अमरीका पर शांति योजना में संशोधन पर जोर दे रहा है। पिछले महीने यूक्रेन और रूस के बीच शांति योजना के अंतर्गत रूस ने मांग की थी कि यू्क्रेन को अपने कुछ क्षेत्र रूस को सौंप देने चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला