यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कल अमरीका में यूरोप के कई नेता मुलाकात करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेरज्, यूरोपीस संघ की अध्यक्ष उर्सुला फोन डेर लेयन और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है।
यह बैठक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के विडियो फोन के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने रूस के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की थी। यूरोपीय नेताओं का उद्देश्य यूरोप की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए यूक्रेन में शांति स्थापना के लिए यूरोप और अमरीका के बीच समन्वय को मजबूत करना है। नेटो के महासचिव मार्क रूटे और इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर कल व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ कई यूरोपीय नेता शामिल होंगे।