यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की कल होने वाले यूरोपीय रक्षा शिखर सम्मेलन से पहले लंदन पहुंच गए हैं। वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
ज़ेलेंस्की व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी नोकझोंक के बाद ब्रिटेन पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की बात सुना जाना महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन को अब तक मिले समर्थन के लिए अमरीका के बहुत आभारी हैं।
इस बीच, रूस ने आज कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को युद्ध का जुनून है और उनका अमरीका दौरा पूरी तरह विफल रहा। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर रूस के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं आया है।