यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने अपने देश का कोई भी क्षेत्र रूस को देने की किसी भी योजना को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास अपनी भूमि छोड़ने का कोई भी वैधानिक या नैतिक अधिकार नहीं है। यूक्रेन के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए यूरोप दौरे में जेलेंस्की ने यह टिप्पणी की। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे यूक्रेनी क्षेत्र छोड़ने का प्रस्ताव स्वीकार करने को कहा था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कल रोम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। उन्होंने सुरक्षा गारंटी और रूस पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शांति बहाली प्रयासों के तहत पॉप लियो 14वें से भी मुलाकात की। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लंदन में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ यूक्रेन को सहयोग-समर्थन देने के बारे में बातचीत की।