रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के दौरान कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने का प्रयास किया था। श्री पुतिन ने कहा कि इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में प्रवेश किया था जिसे रूस ने घुसपैठ और आतंकवादी कृत्य घोषित किया। स्थिति से निपटने के लिए रूस ने प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किया है।