मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 8:22 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के दौरान कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने का प्रयास किया था: व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के दौरान कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने का प्रयास किया था। श्री पुतिन ने कहा कि इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।

 

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में प्रवेश किया था जिसे रूस ने घुसपैठ और आतंकवादी कृत्य घोषित किया। स्थिति से निपटने के लिए रूस ने प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्‍य बल तैनात किया है।