मार्च 4, 2025 2:19 अपराह्न

printer

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा- रूस ने यूक्रेन में 99 ड्रोन हमले किये

 

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि रूस ने यूक्रेन में 99 ड्रोन हमले किये हैं। इससे कई क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। टेलीग्राम पर एक पोस्ट में वायु सेना ने कहा है कि ओडेसा, सुमी और डोनेट्स्क में काफी क्षति हुई है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बताया कि कई लोग घायल हो गए और ओडेसा में कई स्‍थानों पर आग लग गईं तथा महत्‍वपूर्ण इमारतों को नुकसान पहुंचा है।