यूक्रेन ने कल रात रूस के कई क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए। इन हमलों में कम से कम दो कारखाने नष्ट हो गए और रूस के एक बडे दक्षिणी शहर के स्कूल बंद कराने पडे।
मीडिया की खबरों के अनुसार रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दो सौ ड्रोन और अमरीका में बनी पांच बेलेस्टिक मिसाइलें भी गिरा दी। रूस के पांच दक्षिणी शहरों में उडानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने डोनेस्क और खारकोव क्षेत्र में एक-एक गांव पर नियंत्रण कर लिया है।
एक सम्बंधित घटनाक्रम में रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने घोषणा की है कि उनका देश यूक्रेन के लिए सुरक्षा आश्वासनों पर चर्चा के लिए तैयार है।
आज मॉस्को में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री लावरोव ने कहा कि कोई भी चर्चा भू-राजनैतिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए होनी चाहिए।