मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 12:50 अपराह्न | Britain General Election | Labour Party

printer

ब्रिटेन आम चुनाव:  ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार लेबर पार्ची के नेता कीर स्टार्मर, भारी बहुमत  की ओर लेबर पार्टी 

ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है। पार्टी नेता कीर स्टार्मर निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं। एक दशक से अधिक समय तक विपक्ष में रहने के बाद लेबर पार्टी सत्ता में आई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वोटों की गिनती जारी रहने तक लेबर ने 650 में से 410 सीटें जीत ली हैं।
 
 
61 साल के स्टार्मर ने अपने विजय भाषण में कहा, लोगों ने इसके लिए मतदान किया और बदलाव अब शुरू हुआ है।