जून 11, 2025 9:20 अपराह्न

printer

30 दिनों के भीतर एंटी-रैगिंग अनुपालन जमा करने को लेकर यूजीसी ने दिए निर्देश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने उन संस्थानों को निर्देश दिया है जो छात्रों द्वारा अनिवार्य एंटी-रैगिंग अंडरटेकिंग और अनुपालन अंडरटेकिंग जमा करने में विफल रहे हैं, वे 30 दिनों के भीतर एंटी-रैगिंग अनुपालन जमा करें और सभी छात्रों से ऑनलाइन अंडरटेकिंग प्राप्त करें। संस्थानों को परिसर के भीतर रैगिंग को रोकने के लिए अपनाए गए उपायों पर एक व्यापक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

 

यूजीसी ने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है। इसमें यूजीसी अनुदान और फंडिंग की वापसी शामिल है।