अक्टूबर 22, 2025 1:54 अपराह्न

printer

युगांडा: कंपाला-गुलु राजमार्ग पर सडक दुर्घटना, 63 लोगों की मौत

युगांडा में कंपाला-गुलु राजमार्ग पर आज एक सडक दुर्घटना में 63 लोगों की मौत हो गई। युगांडा पुलिस के अनुसार एक ट्रक और एक कार को ओवरटेक करते समय दो बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कई वाहन पलट गए। कई अन्य घायल हुए हैं और उन्हें किर्यांदोंगो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।