संयुक्त अरब अमीरात ने गजा के लिए सबसे बड़ा मानवीय सहायता जहाज भेजा है। कल अबूधाबी खलीफा बंदरगाह से भेजे गए इस जहाज में खाद्य, चिकित्सकीय उपकरण, स्वच्छ पानी और अस्थायी शिविर के लिए सामग्री सहित सात हजार एक सौ 66 टन आवश्यक रसद है। यह मिशन संयुक्त अरब अमीरात के चल रहे गैलेंट नाइट-3 का प्रमुख हिस्सा है।
Site Admin | जुलाई 22, 2025 4:45 अपराह्न
संयुक्त अरब अमीरात ने गज़ा के लिए भेजा राहत पैकेज
