जुलाई 22, 2025 4:45 अपराह्न

printer

संयुक्त अरब अमीरात ने गज़ा के लिए भेजा राहत पैकेज

संयुक्‍त अरब अमीरात ने गजा के लिए सबसे बड़ा मानवीय सहायता जहाज भेजा है। कल अबूधाबी खलीफा बंदरगाह से भेजे गए इस जहाज में खाद्य, चिकित्‍सकीय उपकरण, स्‍वच्‍छ पानी और अस्‍थायी शिविर के लिए सामग्री सहित सात हजार एक सौ 66 टन आवश्‍यक रसद है। यह मिशन संयुक्‍त अरब अमीरात के चल रहे गैलेंट नाइट-3 का प्रमुख हिस्‍सा है।