संयुक्त अरब अमीरात में दो महीने का व्यापक वीजा माफी कार्यक्रम आज से लागू हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को अपनी स्थिति को नियमित करने या बिना दंड के देश छोड़ने का विकल्प दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम इस वर्ष 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में पर्यटन और रेजीडेंसी वीजा सहित ऐसे किसी भी वीजा धारक को अपनी स्थिति को नियमित करने का मौका मिलेगा जो देश में वैध तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन जिनकी वीजा अवधि बीत गई है। ऐसा न करने वालों को बिना किसी जुर्माने के देश छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
यह माफी उन लोगों पर भी लागू होगी जिनका जन्म संयुक्त अरब अमीरात में हुआ है लेकिन जिनके पास सरकारी दस्तावेज नहीं हैं अथवा जिनके प्रायोजक फरार हैं। हालांकि, अमीरात में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले इस कार्यक्रम का लाभ नहीं ले सकेंगे।