संयुक्त अरब अमीरात सरकार की एमनेस्टीः 2024 योजना कल समाप्त होने वाली है। इस योजना के तहत निर्धारित सीमा से अधिक समय तक रहने वाले विदेशियों को अपनी वीज़ा स्थिति को नियमित करने या बिना दंड के देश से बाहर निकलने का अवसर प्रदान किया जाता है। फिलहाल इस योजना को आगे बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 1 सितंबर से शुरू हुई दो महीने की अनुमति की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। निर्धारित सीमा से अधिक समय तक रुकने वाले प्रवासियों से इस अंतिम अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
दुबई में भारत का महावाणिज्य दूतावास इस प्रक्रिया में भारतीय प्रवासियों की सक्रिय रूप से सहायता कर रहा है। भारतीय मिशन ने योजना शुरू होने के बाद से अब तक कुल दो हजार दो सौ 75 आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी किए हैं। इसके अलावा, अधिक समय तक रूकने वाले दस हजार नौ सौ 51 प्रवासियों ने सहायता के लिए वाणिज्य दूतावास से सहायता मांगी है।
इनमें से सुचारू प्रस्थान की सुविधा के लिए कुल दो हजार चार सौ नौ निकास परमिट और आउटपास जारी किए गए हैं।
हमारे दुबई संवाददाता ने खबर दी है कि जैसे-जैसे एमनेस्टी 2024 की समय सीमा समाप्त होने वाली है, दुबई में भारत का महावाणिज्य दूतावास भारतीय प्रवासी समुदाय को सहायता प्रदान करने, उनके सुचारु पारगमन और पुनर्एकीकरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।