संयुक्त अरब अमीरात-यू.ए.ई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज शाम नई दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद यह उनकी तीसरी आधिकारिक भारत यात्रा है और पिछले एक दशक में यह उनकी पांचवीं भारत यात्रा है। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया। यू.ए.ई के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
इस यात्रा के दौरान दोनों नेता भारत-संयुक्त अरब अमीरात की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। यह यात्रा भारत-संयुक्त अरब अमीरात की व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए नए आयाम स्थापित करेगी।