मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में तूफान मिताग ने दी दस्तक, तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट

चीन के दक्षिण में स्थित गुआंग्डोंग प्रांत में तूफान मिताग ने आज दस्‍तक दी। यह इस वर्ष का 17वां तूफान है। प्रांतीय मौसम विभाग के अनुसार 25 मीटर प्रति सेकेंड की तेज गति के साथ यह तूफान इस प्रांत के केन्‍द्र के निकट पहुंच रहा है। यह तूफान गुआंग्डोंग के शानवेई शहर के तट पर टकराया। मीडिया खबरों के अनुसार अधिकारियों ने मिताग तूफान का दस से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिमोत्‍तर क्षेत्र की ओर आगे बढते रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। यह तूफान क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने के साथ धीरे-धीरे कमजोर पडता जायेगा। इससे पहले चीन के राज्‍य बाढ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्‍यालय ने दक्षिण चीन के गुआंग्‍डोंग प्रांत के लिए स्‍तर-4 की आपात स्थिति की चेतावनी जारी की है। तूफान मिताग का आज दोपहर से शाम तक हुइलाई और ताईशान के बीच गुआंग्‍डोंग तट पर टकराने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था। इस तूफान के कारण प्रांत के अधिकतर हिस्‍सों में तेज हवाएं चलने और तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई थी।