मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 11:17 पूर्वाह्न

printer

वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई से 51 लोगों की मौत

वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ के कारण 14 लोग लापता हो गए और 164 अन्य घायल हो गए। बुआलोई ने सोमवार को उत्तरी मध्य वियतनाम में दस्तक दी थी। जिससे समुद्र में भारी लहरें, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश हुई। एजेंसी ने बताया कि तूफ़ान से 435 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज़्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है। तूफ़ान ने सड़कों, स्कूलों और कार्यालयों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और बिजली ग्रिड ठप हो गए जिससे हज़ारों परिवारों की बिजली गुल हो गई। एजेंसी ने बताया कि दो लाख 10 हज़ार से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त या जलमग्न हो गए, और 51 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा चावल और अन्य फ़सलें नष्ट हो गईं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला