दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने आज सरकार के ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को सिर्फ अपनी फिटनेस सुधारने में ही मदद नहीं मिलेगी, बल्कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी योगदान करेंगे।
जैवलिन थ्रोअर नीरज ने लोगों से हर रविवार को समय निकालकर इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया।