केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीएपीएफ और असम राइफल्स के दो हजार चार सौ 63 सुरक्षाकर्मियों की वर्ष 2021 से 2023 के बीच ड्यूटी पर मृत्यु हुई। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले जवानों के परिवारों को सभी लाभ दिए जाते हैं। इसमें अनुग्रह राशि पन्द्रह लाख से बढ़ाकर 35 लाख रुपये और ड्यूटी पर मृत्यु के लिए दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करना शामिल है।