राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए बिहार के दो शिक्षकों का चयन हुआ है। इनमें मधुबनी के शिवगंगा बालिका प्लस-टू विद्यालय की शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी और कैमूर के तरहनी स्थित न्यू प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेन्द्र कुमार सुमन शामिल हैं। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगी। शिक्षा विभाग ने इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए छह शिक्षकों के नाम केन्द्र सरकार को भेजे थे, जिनमें से दो का चयन किया गया है।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 11:09 पूर्वाह्न
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए बिहार के दो शिक्षकों का चयन हुआ
