प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में, लगभग तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 66 किलोमीटर से अधिक लंबे बरजागुली-कृष्णनगर खंड के चार-लेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने राज्य के उत्तरी 24-परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 17 किलोमीटर से अधिक लंबे बारासात-बरजागुली खंड के चार लेन के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।
इन परियोजनाओं से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कोलकाता से फोन पर नादिया जिले के ताहेरपुर में एक परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और सत्ताधारी दल की तुष्टीकरण की नीति से राज्य का विकास बाधित हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी मतदाता-सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर घुसपैठियों को बचाने का काम कर रही है।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2025 9:28 अपराह्न | Nadia
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के नादिया में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया