जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत प्रदत्त अधिकारों कों प्रयोग करते हुए राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से एक कर्मचारी पुलिस विभाग और दूसरा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था।
प्राप्त सबूतों से पता चला था कि ये कर्मचारी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।