सितम्बर 11, 2025 5:11 अपराह्न | Swami Vivekananda's Chicago speech

printer

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 133वीं वर्षगांठ पर पश्चिम बंगाल में दो फुटबॉल टूर्नामेंटों का आयोजन

आज 11 सितम्‍बर है। आज का दिन विश्‍व धर्म महासभा में 1893 में शिकागो में स्‍वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये ऐतिहासिक भाषण की 133वीं वर्षगांठ को चिन्‍हित करता है। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सात दिवसीय नरेन्‍द्र कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष और राज्‍य सभा के सदस्‍य समिक भट्टाचार्य ने आज हावडा जिले के दास नगर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी जी ने सांस्‍कृतिक राष्‍ट्रवाद पर चलकर शांति कायम करने का मार्ग दिखाया। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 17 सितम्‍बर को सम्‍पन्‍न होगा। 17 सितम्‍बर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का जन्‍म दिन है। 17 सितम्‍बर को ही विश्‍वकर्मा पूजा भी है। दूसरी ओर भारतीय फुटबॉल महासंभ – पश्चिम बंगाल के सहयोग से पश्चिम बंगाल सरकार ने जिला स्‍तर के क्‍लब फुटबॉल टूर्नामेंट स्‍वामी विवेकानंद कप का भी आयोजन किया। राज्‍य के युवा और खेल मंत्री अरूप बिश्‍वास ने आज बेलूडमठ के रामकृष्‍ण मिशन विद्यामंदिर खेल परिसर में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट 26 मार्च, 2026 तक जारी रहेगा।