सीतामढ़ी जिले के कमला बालिका उच्च विद्यालय में आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं को विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए लिए एक अच्छा मंच है।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में युवा कलाकार शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, चित्रकारी और अन्य विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।