मार्च 8, 2025 3:45 अपराह्न

printer

श्रीलंका के कोलंबो में दो-दिवसीय ‘स्टडी इन इंडिया’ एक्सपो की शुरुआत हुई

श्रीलंका के कोलंबो में आज दो दिवसीय ‘स्टडी इन इंडिया’ एक्सपो की शुरुआत हुई, जिसमें कई भारतीय शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं। इच्छुक छात्र भारतीय शिक्षण संस्थानों में अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए बड़ी संख्‍या में एक्सपो में एकत्रित हुए।

 

इस सप्ताह की शुरुआत में कैंडी में भी एक्सपो का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने हिस्‍सा लिया। एक्सपो का आयोजन एशिया लीडिंग एजुकेशनल एग्जीबिशन ऑर्गेनाइजेशन-अफेयर्स द्वारा भारतीय उच्चायोग के सहयोग से किया जा रहा है।