मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 13, 2024 1:10 अपराह्न | DD-Robocon | New Delhi | Prasar Bharati

printer

नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में चल रही है दो-दिवसीय रोबोट प्रतियोगिता डीडी-रोबोकॉन इंडिया-2024, प्रसार भारती और आईआईटी दिल्ली कर रहे हैं कार्यक्रम की मेजबानी  

 

दो-दिवसीय रोबोट प्रतियोगिता डीडी-रोबोकॉन इंडिया 2024 नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में चल रही है। प्रसार भारती और आईआईटी दिल्ली इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं और 45 से अधिक कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 750 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। 

 

प्रतियोगिता के दौरान, रोबोट तय समय के भीतर जटिल कार्यों को निष्पादित करने के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगे। डीडी-रोबोकॉन की विजेता टीम अंतरराष्ट्रीय एशिया-पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन रोबोकॉन 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जो वियतनाम के क्वांगनिन्ह में होगा।

 

डीडी-रोबोकॉन इंडिया का उद्देश्य रोबोटिक्स के क्षेत्र में मान्यता प्रदान करके इंजीनियरिंग छात्रों के बीच तकनीकी कौशल विकास, नवाचार और टीम वर्क को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता छात्रों की इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स क्षमताओं को प्रदर्शित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक सम्मानित मंच है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला