अगस्त 2, 2024 1:54 अपराह्न | Governors Meeting | President of india

printer

दो दिवसीय राज्यपाल सम्‍मेलन राष्‍ट्रपति भवन में हुआ शुरू

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में दो दिवसीय राज्यपाल सम्‍मेलन राष्‍ट्रपति भवन में शुरू हो गया है। यह राष्‍ट्रपति के संचालन में राज्‍यपालों का पहला सम्मेलन है और सभी राज्‍यों के राज्‍यपाल इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान, धर्मेन्‍द्र प्रधान, अश्विनी वैष्‍णव और डॉक्टर मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय में मंत्रिमंडलीय सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे।