जुलाई 18, 2025 7:39 अपराह्न

printer

तुर्की ने व्यापक आतंकवाद-रोधी अभियान में 153 संदिग्धों को हिरासत में लिया

तुर्किए के सुरक्षा बलों ने पिछले दो हफ़्तों में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाकर चलाए गए व्यापक आतंकवाद-रोधी अभियान में 28 प्रांतों से 153 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

 

तुर्किए के गृह मंत्री अली यरलिकाया ने बताया कि अदाना, अंताल्या, इस्तांबुल, इज़मिर और 24 अन्य प्रांतों में आतंकवाद के खिलाफ अभियान  के अंतर्गत संदिग्ध आईएस सदस्यों को पकडा गया है। तुर्किए में वर्ष 2013 से आईएस को आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला