मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2025 8:18 अपराह्न

printer

भारत के प्रति ट्रंप का रुख उसकी आर्थिक क्षमता के प्रति असम्मान और एक अदूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है: पूर्व अमरीकी उप-वाणिज्य मंत्री रेमंड विकरी

एक पूर्व अमरीकी अधिकारी का कहना है कि दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की स्थिति उसे टैरिफ के दबावों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने और अपने दीर्घकालिक हितों की रक्षा करने वाली नीतियों को अपनाने का भरोसा देती है।

 

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ के वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व अमरीकी उप-वाणिज्य मंत्री रेमंड विकरी ने बताया कि ब्रिटेन के साथ भारत का व्यापार समझौता अच्छा उदाहरण है, क्योंकि यह स्थिरता प्रदान करता है, टैरिफ कम करता है और दोनों अर्थव्यवस्थाओं की ज़रूरतों को पूरा करता है।

 

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ उपायों के प्रभाव पर एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि ट्रंप की व्यापार नीतियों की अप्रत्याशित प्रकृति दीर्घकालिक योजना बनाना मुश्किल कर देती है। विकरी ने आगे कहा कि भारत के प्रति ट्रंप का रुख उसकी आर्थिक क्षमता के प्रति असम्मान और एक अदूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है जो मध्यम या दीर्घकालिक साझेदारी के लाभों को पहचानने में विफल रहता है।

 

भारत की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए, विकरी ने कहा कि इस देश में दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रतिभाएँ हैं और इसका एक विशाल उपभोक्ता बाजार है जो अभी भी विकसित हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सरकार के राष्ट्रीय हित पर ज़ोर देने की सराहना की, लेकिन आगाह किया कि सच्ची समृद्धि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा से ही आएगी। उन्होंने कहा कि भारत अतीत की लाइसेंस राज मानसिकता से बहुत आगे निकल चुका है और अब वैश्विक आर्थिक नेतृत्‍व करने की क्षमता रखता है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला