अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पहली नवंबर से अमरीका आने वाले सभी ट्रकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है।
अमरीका में लगभग 73 प्रतिशत घरेलू माल ढुलाई ट्रकों से की जाती है। डॉनल्ड ट्रम्प के फैसले का सबसे अधिक असर मैक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड पर प्रभाव पडेगा।
फिलहाल, जापान और यूरोपीय संघ के साथ मौजूदा व्यापार समझौतों के अंतर्गत, अमरीका हल्के-माल वाहक वाहनों पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प के फैसले के बाद, बड़े वाहनों पर नई दर लागू होगी या नहीं।