विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आज देशभर के 45 स्थानों पर 14वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। त्रिपुरा में रोजगार मेले का आयोजन अगरतला के सालबगान स्थित बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर मुख्यालय में किया गया। राज्य से चयनित 534 उम्मीदवारों में से 311 नवनियुक्त कर्मियों को सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के महानिरीक्षक ए.के. शर्मा और असम राइफल्स तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे।
नियुक्त किए गए लोगों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों, सशस्त्र बलों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि सहित स्वायत्त निकायों में शामिल किया गया है।
अधिकांश लोगों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, डाक विभाग और राष्ट्रीयकृत बैंकों में नियुक्तियां मिली हैं।