वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संसद की संयुक्त समिति ने तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए समिति की बैठक में भाग लेने से निलंबित कर दिया है। यह फैसला आज संसद भवन में समिति की बैठक के दौरान उनके अभद्र व्यवहार के मद्देनजर किया गया।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान श्री बनर्जी की भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस हुई और बाद में वह अमर्यादित आचरण पर उतर आये।
श्री पाल की अध्यक्षता में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति की आज बैठक हुई। बैठक के दौरान समिति ने कानून पर विभिन्न हितधारकों और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-आईयूएमएल के पांच सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के विचारों और सुझावों को सुना। बाद में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद श्री जगदंबिका पाल ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को घटना से अवगत करा दिया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और उन्होंने बैठक के दौरान सभी को बोलने का मौका दिया है।