मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2025 10:02 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, सीएम विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने आज राष्ट्रीय राजधानी में उनकी समाधि सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राज्यपाल ने कहा है कि श्री वाजपेयी विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता और जननायक होने के साथ-साथ सभी दलों के बीच सम्मानीय थे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित अवंति विहार चौक पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका पुण्य स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेशवासी अपने पते में जिस छत्तीसगढ़ शब्द का उपयोग करते हैं, वह अटल जी की ही देन है। वे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

उधर, रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके छात्राचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।