मध्य प्रदेश में धार जिले के सरदारपुर विकासखंड क्षेत्र के शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, रिंगनोद में कल सुबह दो छात्रावासी बालकों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह घटना की जानकारी लेने आज रिंगनोद जाएंगे। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने इस दुर्घटना को संज्ञान में लेकर जांच कराने एवं एफआईआर कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को घटना के लिये जिम्मेदार शासकीय सेवकों पर सख्त कार्रवाई करने तथा ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिये सभी छात्रावासों में सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिये हैं। इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद के प्रभारी छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सरदारपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच आज जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ई. रमेश कुमार आज विभागीय छात्रावासों की सुरक्षा के संबंध में बैठक लेंगे।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 11:07 पूर्वाह्न
करंट लगने से दो बालकों की मौत के बाद आज रिंगनोद जाएंगे जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह
