मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 11:32 पूर्वाह्न

printer

68वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी ने जीती

शाजापुर जिले के शुजालपुर में 68वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी ने जीती है। फाइनल मुकाबला जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी और इंदौर संभाग के बीच खेला गया। जिसमें डिंडौरी की टीम ने 3-0 से फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। स्पर्धा में जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, रीवा, ग्वालियर जनजाति कार्य संभाग सम्मिलित हुए। जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी की 17 वर्षीय जूनियर बालिका वर्ग की टीम ने पहले मैच में ग्वालियर को 6-0, दूसरे मैच में इंदौर संभाग को 2-0 से एवं नर्मदापुरम संभाग को 2-1, से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन संभाग को 2-0 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फुटबॉल की चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय स्पर्धा जम्मू कश्मीर में आगामी अक्टूबर माह में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगी।