मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 3:48 अपराह्न

printer

केरल के पर्यटन-क्षेत्र में नए अवसर बढ़ाने के लिए कोच्चि में सीप्लेन-परियोजना के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई गई

केरल के पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर बढ़ाने के लिए, आज कोच्चि में राज्य की सीप्लेन परियोजना के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई गई। केरल के पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने कोच्चि मरीना के बैकवाटर से उभयचर विमान को हरी झंडी दिखाई। बाद में यह विमान इडुक्की जिले के मट्टुपेट्टी बांध जलाशय में उतरा। 17 सीटों वाले इस सीप्लेन का संचालन कनाडा के चालक दल द्वारा किया गया।

 

यह विमान कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस आएगा और ईंधन भरवाकर अगत्ती के लिए रवाना होगा। यह विमान सेवा विभिन्न हवाई अड्डों को जोडकर राज्य में पर्यटन को बढवा देगी।

 

इस उड़ान से पश्चिमी घाट और मुन्नार की पहाडियों का एक अद्भुत आकाशीय दृश्य दिखाई देता है। इसका उपयोग आपातकालीन स्थिति में लोगों को निकालने और अतिविशिष्‍ठ व्‍यक्तियों के आवागमन के लिए भी किया जा सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला