जुलाई 15, 2024 11:28 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ट्रैकिंग का आयोजन किया गया

जम्‍मू-कश्‍मीर में समाज कल्‍याण विभाग ने लड़कियों को सशक्‍त बनाने और स्‍त्री-पुरूष समानता को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ट्रैकिंग का आयोजन किया। रामबन जिले ने यह पहल की है। अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के बाहरी गतिविधियों में शामिल होने तथा उनमें विश्‍वास और साहसिक प्रयासो को बढ़ावा देना है। जिले की लड़कियों ने बढ़-चढ़कर ट्रैकिंग में हिस्‍सा लिया और दुर्गम चढ़ाई की चुनौतियों का सामना किया। रामबन के जिला समाज कल्‍याण अधिकारी राहुल गुप्‍ता ने अभियान के सफल आयोजन पर संतोष व्‍यक्‍त किया।