एक पेड़ मां के नाम अभियान के संकल्‍प के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान के संकल्‍प के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव और केन्‍द्रीय वन तथा पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने आज इंदौर के सीमा सुरक्षा बल रेंज क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्‍होंने अपनी-अपनी मां के स्‍मरण में एक पौधा भी लगाया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इंदौर की, देश और विश्‍व में एक विशेष पहचान है। इंदौर निश्चित रूप से स्‍वच्‍छ शहर के साथ हरित शहर बनने में पहले पायदान पर होगा। उन्‍होंने कहा कि इस संकल्‍प के साथ पूरा इंदौर इस अभियान के साथ जुडा हुआ है।

केन्‍द्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया है। इस मेगा अभियान के अंतर्गत पूरे देश में एक सौ चालीस करोड पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्‍यम से देश का प्रत्‍येक नागरिक पूरे उत्‍साह के साथ प्रकृति के संरक्षण में जुट गया है।