राजधानी में मौसम और पर्यावरण की स्थिति को अनुकूल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पौधे लगाए और स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस मुहिम के लिए जागरूकता बढ़ाई। दिल्ली सरकार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस साल राजधानी में अप्रत्याशित गर्मी से पैदा हुई समस्याओं को भविष्य में दोबारा होने से रोकना है। श्रीमति आतिशी ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में हरियाली और बढ़ाने के लिए इस साल सरकार शहर में 65 लाख पौधे लगवा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वृक्षारोपण के इस मुहिम में दिल्ली सरकार के साथ आकर इसे जन आंदोलन बनाए और ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाकर शहर को एक ग्रीन शहर बनाए। वृक्षारोपण के मौक़े पर पौधे लगाने के साथ-साथ लोगों ने संकल्प लिया कि वह हर पौधे का ध्यान रखेंगे और पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य निभायेंगे।
Site Admin | जुलाई 7, 2024 8:52 अपराह्न | दिल्ली - वृक्षारोपण
दिल्ली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन