मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 8:50 अपराह्न

printer

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बुनियादी ढांँचे के विकास के महत्व पर जोर दिया

परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व पर जोर दिया है। उन्‍होंने  प्रतिदिन एक सौ किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य रखा है। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ – ए आई एम ए के 10वें राष्ट्रीय नेतृत्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गढकरी ने कहा कि अगले 18 महीनों के भीतर देश का सड़क बुनियादी ढांचा अमरीका से बेहतर हो जाएगा।

 

    श्री गडकरी ने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान देश में राजमार्ग निर्माण की दर उल्लेखनीय रूप से 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई। उन्होंने उल्लेख किया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी के विकास के उद्देश्य से एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा विकास के लिए प्रयासरत है।

 

    यह सम्मेलन एक विचार नेतृत्व मंच है जो भारतीय अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के समग्र विकास के लिए आगे के रास्ते पर रचनात्मक बातचीत के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला