व्यापार और उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माल एवं सेवा कर-जीएसटी में सुधार लाने की घोषणा का स्वागत किया है। दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद और कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह कदम भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी दरों का युक्तिकरण, विशेषकर आवश्यक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर में कमी, सीधे आम नागरिकों को लाभ पहुंचाएगी, उनकी क्रय शक्ति बढ़ाएगी और छोटे व्यापारियों को राहत प्रदान करेगी।