जून 11, 2025 9:05 अपराह्न

printer

इस सप्ताह चीन के साथ लंदन में हुई वार्ता के बाद हुआ व्यापार-समझौताः डॉनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस सप्ताह चीन के साथ लंदन में हुई वार्ता के बाद व्यापार समझौता हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत चीन अमरीकी को दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति करेगा और अमरीका चीन के छात्रों को वीजा देगा। श्री ट्रंप ने घोषणा की है कि चीन, अमरीका को लौह-चुम्बक और दुलर्भ खनिजों की आपूर्ति करेगा।

 

श्री ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्‍यापार समझौते पर अंतिम निर्णय राष्ट्रपति शी जिनपिंग का होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। चीन अमरीका से आयातित वस्तुओं पर वर्तमान 10 प्रतिशत टैरिफ को बनाए रखेगा।

 

वहीं अमरीका चीन के आयात पर 55 प्रतिशत टैरिफ बनाए रखेगा। यह घोषणा दोनों देशों के बीच कई सप्ताह से बढ़ते तनाव के बाद की गई है।