सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज नामची जिले के रंगांग-यांगंग निर्वाचन क्षेत्र में माजुआ भूस्खलन स्थल का निरीक्षण किया। श्री तमांग ने राहत शिविर में पुहंचकर अनुग्रह राशि, सिक्किम ग्रामीण आवास योजना के आवंटन के आदेश, वित्तीय अनुदान और अन्य राहत सामग्री वितरित की।
10 जून को हुए भूस्खलन ने तीन लोगों की जान चली गई थी और कई घर तथा पशुधन नष्ट हो गए थे। मुख्यमंत्री ने अपने घर खोने वाले प्रत्येक परिवार को आधा एकड़ कृषि योग्य भूमी और 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
उन्होंने सड़क और पुल विभाग को माजुआ तक आने वाली सड़क को शीघ्र बहाल करने का भी आदेश दिया।
उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों को खराब मौसम के कारण आज हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका।
इस बीच, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारी उपकरणों का प्रयोग करके महत्वपूर्ण रुकावटों को दूर करते हुए कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए काम कर रहा है।