केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्ष 2029 तक संगठित पर्यटन क्षेत्र 250 बिलियन से बढ़कर 500 बिलियन डॉलर हो जाएगा। पटना में एक पर्यटन मेले को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि विदेशी और घरेलू पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनने की क्षमता है, क्योंकि इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।
श्री शेखावत ने पर्यटन क्षेत्र को दीर्घकालिक अवसंरचना निवेश कोष में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और श्री शेखावत ने टी टी एफ-2024 का उदघाटन किया, जिसमें 17 राज्यों के साथ नेपाल और भूटान भी भाग ले रहे हैं।