आधार प्रमाणित लेन-देन की कुल संख्या 150 अरब के आंकड़े को पार कर गई है। यह उपलब्धि आधार के व्यापक उपयोग और देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को दर्शाती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि सिर्फ अप्रैल में लगभग 210 करोड़ आधार प्रमाणित लेन-देन किए गए, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक है। आधार प्रमाणित लेन-देन जीवन को आसान बनाने और सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।