भारत में विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कुल अनुमानित रोजगार में वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2022-23 में एक करोड 84 लाख रोजगार का सृजन हुआ, जबकि 2021-22 में यह आंकड़ा एक करोड़ 72 लाख था।
इस दौरान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में सबसे अधिक लोगों को रोजगार मिला। इन पांच राज्यों में विनिर्माण क्षेत्र के कुल रोजगार के 55 प्रतिशत रोजगार सृजित हुए। यह रोजगार मुख्य रूप से धातु, कोयला, रिफाइंड पेट्रोलियम, खाद्य और रसायन उत्पादों के साथ-साथ मोटर वाहन उद्योग क्षेत्र में सृजित हुए।