मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 8:46 अपराह्न | आईएमडी मानसून

printer

अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 2 से 4 दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों और उत्तराखंड के शेष हिस्सों में भी आगे बढ़ गया है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, हरियाणा के शेष हिस्सों, पूरे चंडीगढ़ और पंजाब, हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों में तथा जम्मू में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है।

अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई ।

दिल्ली, छत्तीसगढ़ और पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण और गोवा, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश  हुई।